दिल्ली हिंसा : पुलिस के आला अधिकारियों पर एक्शन संभव

दिल्ली हिंसा की रिपोर्ट में गृह मंत्रालय को मिली खामिया

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली हिंसा (delhi violence) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक कई पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) प्रशासन में कई भारी फेरबदल की करने की तैयारी है. इसके साथ ही इसकी जांच के आदेश भी दिए जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के पास हिंसा से जुड़ी जो रिपोर्ट पहुंची है.

यह भी पढ़ें :

आतंकी मास्क बेचकर बना रहे हैं पैसा

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस हिंसा को रोक नहीं पायी. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया रिपोर्ट्स होने के बावजूद दिल्ली पुलिस स्थिति को संभाल पाने में नाकाम रही. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की प्रारंभक प्रकिया बेहद लचर थी, पुलिस को जो एक्शन लेना चाहिए था उसने नहीं लिया.

यह भी पढ़ें :

शादीशुदा आदमी से कभी प्यार मत करना : नीना गुप्ता

रिपोर्ट में 22 फरवरी का जिक्र भी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 फरवरी की रात जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे से पुलिस महिलाओं को हटा नहीं पायी. खुफिया रिपोर्ट्स होने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर पायी. इसके साथ ही बाहरी लोगों को दिल्ली में घुसकर हिंसा करने से ही रोकने में पुलिस नाकाम रही.

यह भी पढ़ें :

CBSE 10th Maths Paper :  पढ़ें कैसे ला सकते हैं ज्यादा नंबर, Smple Paper Link भी देखें

Related Articles