लंदन (एजेंसी)। अमेरिका के लिए मोस्ट वांडेट विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है। ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद ने प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ब्रिटेन के मीडिया के हवाले से ये खबर आई है। अब अदालत की कार्यवाही के बाद असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो सकता है। इससे पहले जुलियन असांजे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए थे। ब्रिटेन में जमानत के दौरान फरार होने के सिलसिले में वह बेलमार्श अदालत में सजा काट रहे हैं। वह अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ भी मुकदमा लड़ रहे हैं। अमेरिका ने उनपर सैन्य और राजनयिक सूत्रों के नाम उजागर करने वाले गोपनीय दस्तावेज को प्रकाशित कर जासूसी कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।