नई दिल्ली (एजेंसी). जस्टिस आर भानुमति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सदस्य होंगी। वह पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई की जगह लेंगी। सुप्रीम कोर्ट के पांच सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश इसके सदस्य होते हैं। जस्टिस गोगोई के सेवानिवृत्त होने के बाद जगह खाली थी। 13 साल बाद कोई महिला जज कॉलेजियम का हिस्सा बनी है। उनसे पहले जस्टिस रूमा पाल 2006 में रिटायर होने तक कॉलेजियम की हिस्सा रहीं थी।
कॉलेजियम अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करता है। अब कॉलेजियम में सीजेआई एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आरएफ नरीमन और जस्टिस भानुमति होंगी। जस्टिस भानुमति 13 अगस्त, 2014 को सुप्रीम कोर्ट में जज बनीं थीं।