छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में 3 स्थायी जजों की नियुक्ति

बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chhattisgarh High Court) में 3 स्थायी जजों की नियुक्ति हैं. ये तीनो जज प्रदेश में पहले से पदस्थ हैं. आज उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम  ने इनको स्थयी रूप से छत्तीसगढ़ में पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया .

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस से लड़ने में भी छत्तीसगढ़ अव्वल, अब सार्क देशों से साझा करेंगे अनुभव

यहां पदस्थ जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू, जस्टिस गौतम चौरडिय़ा और जस्टिस रजनी दुबे को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने स्थायी जस्टिस के रुप में नियुक्त कर दिया है। साथ ही हाईकोर्ट में अतिरिक्त जस्टिस के रुप में एक वर्ष के लिए विमला सिंह कपूर को नियुक्त किया है।एक वर्ष के लिए नियुक्त जस्टिस विमला सिंह कपूर का कार्यकाल 18 जून से शुरु होगा।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : 14 अप्रैल से पहले केंद्र सरकार की बैठक में होगा लॉकडाउन पर फैसला

Related Articles