मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तरप्रदेश सहित 6 राज्यों के लिए जताई आशंका
रायपुर में बदला मौसम हुई बारिश
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सहित देश के अन्य राज्यों में भी मौसम फिर से बदल सकता हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में फिर से मौसम बदलने की आशंका जतायी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाये रहने और बारिश की आशंका जतायी है। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग संभाग में बारिश की चेतावनी दी है। इस चेतावनी के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गयी है। राजधानी में भी बारिश हुई, तो वहीं बिलासपुर और धमतरी में भी कई इलाकों में बारिश हुई।
यह भी पढ़ें :
होली 2020 विशेष : जाने रंगो से अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में
सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं छत्तीसगढ़ के पड़ोसी झारखंड. उत्तर प्रदेश, उड़ीसा सहित केरल और तमिलनाडू में भी अगले 24 घंटे के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।
प्रदेश के 4 मार्च से 7 मार्च तक मौसम में बदलाव महसूस किया जायेगा। मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश होने की चेतावनी दी गयी है। बेमौसम बारिश की वजह से फसलो को नुकसान पहुचना तय है।
यह भी पढ़ें :