छत्तीसगढ़ में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट एक दिन में 1 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का आज सबसे बड़ा विस्फोट  हुआ हैं. आज देर रात्रि तक प्रदेश में 1052 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रायपुर में भी आज 341 नए मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 8 लोगों की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6726 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज देर रात्रि जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आज देर रात्रि के दुसरे बुलेटिन में आज गुरूवार देर रात्रि तक कुल 1052 नए जिसमे पूर्व में जारी 916 मरीज शामिल हैं. इसके बाद देर रात्रि 136 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे दुर्ग से 45, राजनांदगांव से 41, बालोद से 14, रायपुर से 11, कबीरधाम से 8, धमतरी से 7, रायगढ़ से 4, कोरिया से 3, कोरबा से 2, बिलासपुर से 1 और मरीज की पहचान की गई हैं.

Related Articles