छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज सर्वाधिक 916 नए मरीज मिले, रायपुर में 330

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 554 मरीज हुए ठीक, 4 मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के नए मरीज मिलने का आज फिर रिकार्ड टूट गया आज प्रदेश में शाम तक सर्वाधिक 916 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 330 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में 554 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6594 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अंबिकापुर इस कटैगरी में फिर रहा सिरमौर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार शाम तक जिन 916 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर जिले से 330, दुर्ग से 183, दंतेवाडा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34, रायगढ़ से 32, जांजगीर-चांपा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर, कांकेर से 20-20, कोरबा, जशपुर से 19-19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोंडागांव से 14, बलौदाबाजार से 9, गरियाबंद, मुंगेली, बीजापुर से 8-8, धमतरी, महासमुंद, बस्तर से 6-6, कबीरधाम से 5, बेमेतरा, बलरामपुर से 4-4, बालोद से 1 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें:

सोने-चांदी के रेट में आज क्या हुआ चेंज, जानें

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 554 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 13, राजनांदगांव से 60, बेमेतरा से 27, कबीरधाम से 39, रायपुर से 278, बिलासपुर से 33, जशपुर से 18, नारायणपुर से 34 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें:

SBI ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा, जाने क्या, और किसे मिलेगा

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हजार से अधिक  18501 हो चुकी हैं. 11739 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 6594 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 4 लोगों की मृत्यु हुई हैं.

Related Articles