नई दिल्ली(एजेंसी): अगले चंद घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख से पार हो जाएगी। दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,98,180 से ज़्यादा हो चुकी है।
जनवरी से कोरोना वैश्विक स्तर पर फैलना शुरू हुआ। 19 मार्च तक पंहुचते-पंहुचते कोरोना से 10 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद अगले 20 दिन में कोरोना ने 90 हज़ार और लोगों का शिकार कर लिया। 9 अप्रैल को 1 लाख लोग पूरी दुनिया मे इस घातक संक्रामक बीमारी से मर चुके थे।
अगले 15 दिन में कोरोना से 1 लाख और लोग मर गए। 24 अप्रैल को मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख हो गया। यहां से कोरोना से होने वाली मौतों की रफ्तार कुछ कम हुई। मौत का आंकड़ा 3 लाख तक पहुंचने में 20 दिन लग रहे हैं।
इसकी बड़ी वजह है कि इटली और स्पेन में मौतों की रफ्तार कम होती नजर आ रही है। यहां कोरोना से मौतों का आंकड़ा करीब 800-1000 से घटकर 200 से नीचे आ चुका है।