नई दिल्ली(एजेंसी): देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में 126 लोगों की मौत हुई है. अबतक इस जानलेवा संक्रमण के करीब 50 हजार मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 49 हजार 391 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1694 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 14 हजार 183 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 617, गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56, आंध्र प्रदेश में 36, पश्चिम बंगाल में 140, तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 29, कर्नाटक में 29, पंजाब में 25, जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4, हिमाचल प्रदेश में दो, चंडीगढ़, असम, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक, अबतक करीब 28.17% मरीज संक्रमण से ठीक हुए है. वहीं 3.38% मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ राज्यों ने सही समय पर अपने यहां के केस के बारे में जानकारी नहीं दी. अब वहां से केस आने लगे हैं. हम कन्टेनमेंट जोन के आधार पर काम कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज सुबह 11 बजे कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगी, ये चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. देश में करीब आधा दर्जन राज्य ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस या तो सत्ता में है या फिर सरकार में भागीदार है. इनमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, महाराष्ट्र, झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं. इन सभी राज्यों में कोरोना वायरस का असर दिख रहा है.बीते कुछ दिनों में सोनिया गांधी कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को लेकर एक्टिव नज़र आई हैं.