कोरोना पर नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा, नौ दिन बाद मरीज से संक्रमण फैलने का खतरा नहीं

नई दिल्ली(एजेंसी) कोरोना वायरस (Covid-19) : कोरोना वायरस को लेकर ब्रिटेन में हुए अध्ययन में नया खुलासा हुआ है. इस खुलासे के मुताबिक कोरोना वायरस का मरीज नौ दिनों के बाद संक्रमण नहीं फैला सकता. इसका मतलब अगर किसी को कोरोना हुआ है तो उससे सिर्फ नौ दिनों तक ही संक्रमण का खतरा है. यह खुलासा ब्रिटेन में 79 रिसर्च के बाद किया गया है.समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक रिसर्च में कहा गया है कि नौ दिन बाद वायरस शरीर में मौजूद तो रहता है लेकिन इससे प्रसार नहीं होता. नौ दिन बाद कोरोना वायरस का कान, नर्व सिस्टम और दिल पर असर बना रहता है. लेकिन यह एक तरीके से बेअसर हो जाता है.

यह भी पढ़ें :

सुशांत सिंह खुदकुशी मामला पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट, पत्र लिख की SIT के गठन की मांग

कोरोना रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना मरीज़ के संक्रमित होने के 17 से 83 दिनों के बीच वायरस मरीज़ के गले में पहुंच जाता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि ये नतीजे हॉस्पिटल में मरीज को जल्द डिस्चार्ज करने में मददगार साबित होंगे और मेडिकल सुविधाएं मिलने से ज्यादा लोगों को फायदा हो सकेगा.

यह भी पढ़ें :

मारुति को 17 साल में पहली बार हुआ घाटा, रेवेन्यू भी 79 फीसदी कम

शोधकर्ता मुगे केविक और एंटोनिया हो का कहना है कि संक्रमित होने के पहले हफ्ते में मरीज़ के अंदर लक्षण ज्यादा दिखाई देते हैं. इसका मतलब है कि जब तक उनका टेस्ट किया जाता है, तब तक वे संक्रामक के सबसे बुरे दौर को पार कर चुके होते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि इसलिए जैसे ही आपको पता चले कि आप संक्रमित हो, तो आपको तुरंत ही आइसोलेट हो जाना चाहिए. बिना लक्षण वाले लोग भी संक्रमित होने के तुरंत बाद सबसे अधिक संक्रामक होते हैं.

यह भी पढ़ें :

राशिफल: वृष और कन्या राशि वाले इन मामलों में बरतें सावधानी, जानें- सभी राशियों का राशिफल

डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना के गंभीर मरीज़ जो हफ्तों तक वेंटिलेटर पर रहते हैं, उन्हें कमज़ोरी और मांसपेशियों में दर्द का सामना करना पड़ेगा. लंबे समय तक संक्रमित रहने वाला व्यक्ति अंदर से काफी कमज़ोर हो जाता है. ब्रिटेन के एक बड़े अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि COVID-19 के साथ उनके आईसीयू के मरीज़ों का एक महत्वपूर्ण अनुपात “एक्सोनल मोनोअनुराइटिस मल्टीप्लेक्स” नामक एक तंत्रिका विकसित करता है, जिसमें गंभीर दर्द, संवेदना की हानि और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत होती है. डॉक्टरों का कहना है कि हमारा अनुभव बताता है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों में इस तरह की परेशानी आम है.

यह भी पढ़ें :

जान-बूझ कर टैक्स न देना पड़ेगा महंगा, हो सकती है 7 साल की जेल की सजा

Related Articles