मणिपुर में असम राइफल्स के जवानों पर हमला, तीन जवान शहीद, पांच गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली(एजेंसी):  मणिपुर के चंदेल में म्यांमार बॉर्डर के पास असम राइफल्स के जवानों पर बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए और पांच जवान घायल हो गए हैं. पहले आईईडी ब्लास्ट किया गया और फिर जवानों पर फायरिंग की गई.

यह भी पढ़ें :

भारत में कोरोना के छह महीने पूरे, क्या खोया-क्या पाया?

मणिपुर के चंदेल में ये जवान म्यांमार बॉर्डर पर पेट्रोलिंग करने गए थे. 15 जवान रात में गश्त करने के बाद सुबह लौट रहे थे, उसी वक्त बॉर्डर के पार आईईडी ब्लास्ट किया गया. जवानों ने जब जवाबी कार्रवाई की, तो आतंकवादी भाग खड़े हुए. हालांकि किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें, चंदेल जिले में ही साल 2015 में भी जवानों पर बड़ा हमला हुआ था. तब भारतीय सेना ने 18 जवान शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ें :

Samsung Galaxy Tab S7, S7 + के फीचर्स लीक, फास्टर एस-पेन के साथ हो सकता है लॉन्च

Related Articles