केदार जाधव बोले- सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की वजह से खेल पाए इतने वनडे मुकाबले

नई दिल्ली(एजेंसी): कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसे में क्रिकेट से संबंध रखने वाली हस्तियां खेल के मैदान के साथ जुड़ी हुई कहानियों को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव ने बताया है कि वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वजह से इतने इंटरनेशनल वनडे मैच खेल पाए.

जाधव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुना नहीं गया था. यह सीरीज हालांकि कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी. 35 साल के जाधव ने भारतीय टीम के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में जाधव ने कहा, “जब मैं बड़ा हो रहा था तब सचिन मेरे आदर्श हुआ करते थे. मुझे इस बात का पछतावा है कि मैं उनके साथ नहीं खेल सका, लेकिन जब पंसदीदा क्रिकेटर की बात है तो जाहिर तौर पर धोनी.”

जाधव ने कहा, “जब मैं माही भाई से मिला था तब मैंने सोचा ता कि वह भारत के कप्तान हैं तो काफी सख्त होंगे. लेकिन, उनसे मिलने के बाद पसंदीदा क्रिकेटर की कोई और तस्वीर नहीं नजर आई.”

उन्होंने कहा, “मैं आठ-दस वनडे ही खेल पाता लेकिन माही भाई ने मेरा साथ दिया और उनके शांत स्वाभाव का मुझ पर असर रहा है. जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे आत्मविश्वास मिलता है और अगर आपको ऐसा समर्थन कप्तान से मिले तो इससे काफी मदद मिलती है.”

केदार जाधव ने अब तक 73 वनडे की 52 पारियां में 1389 रन बनाए हैं. जाधव ने वनडे क्रिकेट में दो शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा जाधव 27 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं.

Related Articles

Comments are closed.