करतारपुर साहिब पर सरकार ने जारी किया वीडियो, पीएम मोदी को दिया श्रेय

नई दिल्ली (एजेंसी). देश के सिख श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि परसों यानी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खुलने वाला है. करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के पहले सरकार ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कॉरिडोर खुलने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है. पीएम मोदी शनिवार को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.

सरकार की तरफ से जारी वीडियो में कॉरिडोर की भव्यता के साथ-साथ गुरुनाक जी की 550वीं जयंती पर सरकार की तैयारियों का जिक्र किया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है, “पीएम मोदी शनिवार को जब करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे तब इतिहास बनेगा. यह समृद्ध विरासत को संरक्षित करने तथा श्री गुरु नानक देव की शिक्षाओं को सर्व व्यापी बनाने के प्रति राजग सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.”

अमित शाह ने कहा, “करतारपुर साहिब गालियारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसे श्रद्धालुओं की पीढ़ियां याद रखेंगी. यह हमारी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को सर्वव्यापी बनाने के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.” गुरु नानक देव सिख पंथ के संस्थापक थे.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मोदी गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर गलियारे का उद्घाटन करेंगे. वह डेरा बाबा नानक से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को भी रवाना करेंगे.

Related Articles