नई दिल्ली (अविरल समाचार). केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश केडर के 1983 बेच के ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया है. केबिनेट की नियुक्ति समिति ने आज इस आशय का आदेश जारी कर दिया हैं.
इसके पूर्व सीबीआई निदेशक के चयन के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की शुक्रवार शाम एक घंटे से ज्यादा चली बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई थी । जिसके बाद तीन नामो का पैनल नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी को भेज दिया था. प्रधानमंत्री आवास पर हुई समिति की दूसरी बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने हिस्सा लिया था। इस पद के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों जावीद अहमद, रजनीकांत मिश्रा, एसएस देसवाल और शिवानंद झा के नाम सीबीआई निदेशक पद की रेस में शामिल थे. हालांकि किन तीन नामों की सिफारिश की गई हैं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।