नई दिल्ली (एजेंसी). अमेरिका (USA) और ईरान (Iran) के बीच जारी तनातनी के बीच ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 180 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था.
यह भी पढ़ें :
‘जरूरी न हो तो इराक जाने से बचें’, भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हो गया. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है.
https://twitter.com/mehrdadt1987/status/1214756444421132288
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.