नई दिल्ली(एजेंसी): देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप और जारी लॉकडाउन के बीच कल शाम से एसी स्पेशल ट्रेन चलने लगी हैं. आज कुल 9 स्पेशल एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने बताया है कि कल शाम तक 30 ट्रेनों के लिए करीब एक लाख 69 हजार यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया है. शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलेंगी.
यह भी पढ़ें :
पाकिस्तान की कुल GDP के बराबर है आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज
आज जो 9 स्पेशन एसी ट्रेनें चलेंगी, इनमें से आठ ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. नई दिल्ली से हावड़ा, नई दिल्ली से राजेंद्र नगर, नई दिल्ली से जम्मू तवी, नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, नई दिल्ली से चेन्नई, नई दिल्ली से रांची, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल और नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए ट्रेनें चलेंगी. एक ट्रेन भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए खुलेगी.
यह भी पढ़ें :
इसी साल हुए इस बड़े टूर्नामेंट से जुड़ा है KBC का ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?
नई दिल्ली से हावड़ा के लिए शाम 4:55 बजे ट्रेन खुलेगी. इसमें बीच के स्टॉपेज कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, गया, धनबाद और आसनसोल होंगे.
नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए शाम 15 बजे गाड़ी खुलेगी. इसमें बीच के स्टॉपेज कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय और पटना जंक्शन होंगे.
नई दिल्ली से जम्मू तवी के लिए रात 9:10 बजे ट्रेन खुलेगी.
यह भी पढ़ें :
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, गंभीर बनी हुई है हालत
नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम के लिए सुबह 11:25 ट्रेन खुलेगी. बीच के स्टॉपेज कोटा, वडोदरा, पनवेल, मडगांव, मैंगलोर, कोझिकोड और अर्नाकुलम होंगे.
नई दिल्ली से चेन्नई के लिए शाम 4 बजे ट्रने चलेगी. बीच के स्टॉपेज आगरा, झांसी, भोपाल, नागपुर, वारंगल और विजयवाड़ा होंगे.
नई दिल्ली से रांची के लिए दोपहर 3:30 बजे ट्रेन खुलेगी. बीच के स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल और मुगलसराय होंगे.
यह भी पढ़ें :
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे बताएंगी कैसा होगा 20 लाख करोड़ का पैकेज
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए शाम 4:55 बजे गाड़ी खुलेगी. बीच के स्टॉपेज कोटा, रतलाम, वडोदरा और सूरत होंगे.
नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रात 8:25 ट्रेन खुलेगी. बीच के स्टॉपेज गुडगांव, जयपुर, अबु रोड और पालनपुर होंगे.
भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए रात 10 बजे ट्रने खुलेगी. बीच के स्टॉपेज बालासोर, हिजली(खड्गपुर), टाटा नगर, बोकारो स्टील सिटी, गया और मुग़लसराय होंगे.
यह भी पढ़ें :
रेड जोन में भी ढील चाहते हैं लोग, जानें लॉकडाउन- 4 को लेकर जनता के मन में क्या है?
बता दें कि शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेन (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेन) चलेंगी. विशेष ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.
यह भी पढ़ें :