नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के प्रत्यर्पण पर बढ़ते विवाद के बीच यूएस ने पाकिस्तान के तीन शीर्ष अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के वीजा पर अमेरिका ने रोक लगा दी है। जिन पाकिस्तानी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव शामिल हैं।
वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यूएस में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के प्रत्यर्पण को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद छिड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान यूएस द्वारा प्रत्यर्पित अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार कर रहा है। कुरैशी ने कहा कि यूएस अधिकारी 70 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को प्रत्यर्पित करना चाहते हैं लेकिन हमारी सरकार ने पहले कानूनी कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, यूएस ने पिछले 18 महीनों में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों का प्रत्यर्पण किया है जिनको हमने स्वीकार कर लिया है। यह पहली बार है जब पाकिस्तानी अधिकारी प्रत्यर्पित नागरिकों की पहचान की पुष्टि करने पर जोर दे रही है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर यूएस सरकार ने किसी तरह की रोक नहीं लगाई है। इस्लामाबाद में यूएस दूतावास से योग्य आवेदकों को वीजा दिए जा रहे हैं।
पाकिस्तान पर अमेरिका का अवैध नागरिक संबंधी कानून लागू है। इस कानून के तहत जो देश वीजा अवधि खत्म होने के बाद यूएस से प्रत्यर्पित किए गए अपने नागरिकों को वापस नहीं लेंगे, उनके नागरिकों के वीजा पर रोक लग सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने अमेरिका से प्रत्यर्पित किए नागरिकों को वापस लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद अमेरिका ने चेतावनी जारी की थी। अमेरिका ने कहा था कि वह उसके शीर्ष अधिकारियों का वीजा रोककर इसकी शुरुआत कर सकता है।