शेयर बाजार : सेंसेक्स 1000 पॉइंट टूटकर 28,800 पर फिसला, निफ्टी 8400 के नीचे बरकरार

नई दिल्ली(एजेंसी ) : शेयर बाजार (Share Market) में सुबह से दिखी गिरावट के बाद बीच में तो बाजार संभलता नजर आया था लेकिन फिर कोशिश के बाद भी बाजार हरे निशान में नहीं आ पाया. एक समय सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट थी लेकिन इस समय बाजार में फिर से 1000 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें :-

नवरात्री 2020 : षष्टी माँ कात्यायनी करेंगी उर्जा का संचार, जाने कैसे मिलेगी रोगों से मुक्ति

दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1003 अंक यानी 3.36 फीसदी की गिरावट के बाद 28,812 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 263.25 अंक यानी 3.04 फीसदी की गिरावट के साथ 8,397 पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : कालाबाजारी करने वाले सावधान, क्योंकि मुख्यमंत्री अब सड़कों पर निकल पड़े हैं

इस समय निफ्टी के शेयरों को देखें तो 36 शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी और 13 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी में 8576 के ऊपरी स्तर देखे गए थे और निचले लेवल की बात करें तो निफ्टी ने 8333 का निचला स्तर छू लिया था.

यह भी पढ़ें :-

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम मोदी के राहत कोष में दान की रकम, कहा- दिल टूट गया

निफ्टी के शेयरों को देखें तो इस समय टेक महिंद्रा 4 फीसदी, सिप्ला 3.60 फीसदी और नेस्ले इंडिया 2.60 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. वहीं डॉ रेड्डीज लैब्स में 2.57 फीसदी और एचयूएल में 1.94 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो बजाज फाइनेंस 10.14 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील 9.31 फीसदी तो एचडीएफसी 8.95 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं आयशर मोटर्स 7.36 फीसदी और एमएंडएम 7 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 48 घंटो में बारिश की संभावना, रायपुर में बदला मौसम

 

 

Related Articles