विजयवाड़ा (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर कड़ा विरोध जाहिर किया है। टीडीपी उम्मीदवारों और समर्थकों पर आयकर विभाग के छापे को लेकर चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा में धरने पर बैठ हैं।
आयकर विभाग ने बुधवार को टीडीपी उम्मीदवार पुत्ता सुधाकर यादव के आवास पर छापा मारा था। यादव ने इसे चुनावी साजिश बताते हुए कहा था कि उन्होंने और उनकी बुनियादी ढांचा कंपनी ने सभी करों का भुगतान कर दिया है। उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सांसद सी.एम रमेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने आयकर अधिकारियों से पूछा कि क्या केंद्र सरकार ने उन्हें टीडीपी नेताओं को निशाना बनाने के लिए भेजा है? छापे के बाद यादव के परिवार ने कहा कि टीम ने उनके निवास से कोई संपत्ति या दस्तावेज जब्त नहीं किए हैं।