नवरात्रि 2019 माँ चंद्रघंटा के आशीर्वाद से दूर होंगी सभी बाधाएं
ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे
(अविरल समाचार). शारदीय नवरात्री (shardiya navratri) 2019 का तीसरा दिन (तृतीया) मंगलवार 1 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा हैं. इस दिन माता के तीसरे स्वरूप माँ चंद्रघण्टा ( maa chandraghanta) की पूजा, अराधना की जाती है. इस दिन आप किस प्रकार माता की अराधना कर पा सकते है जीवन में आ रही सभी बाधाओं से मुक्ति. क्या लगाये भोग और कैसे प्रसन्न करें गुरुदेव बृहस्पति को आइये जाने हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे से.
तृतिया को गुरुदेव बृहस्पति आप से होंगे प्रसन्न|मंगलवार को माँ चंद्रघण्टा से आशीष प्राप्त करनेसे दूर होंगी सभी बाधाएं:
यह भी पढ़ें :
कैसे करें माँ ब्रह्मचारिणी की अराधना
ध्यान मंत्र : प्रिण्डज प्रवरारूढा चंडको पास्त्र कैर्युता।
प्रसादं तन्युते मह्यम चन्द्रघण्टेति विश्रुता॥
भोग: गौ दुग्ध के बने पदार्थों का भोग
वस्त्र : सफेद और कत्थई रंग के वस्त्र पहने|
माँ सम्पूर्ण कष्ट निवारण, बाधा निवारण करती है |
दक्षिण दिशा की होगी शांति:
अपने घर के दक्षिणी किनारे पर ‘क्लूं वाराही देव्यै क्लूं ‘ मंत्र का जाप कर एक ताँबे का सिक्का रख दें| हनुमान चालीसा का पाठ करना न भूलें| आर्थिक हानि से मिलेगी मुक्ति|
Comments are closed.