लोकसभा चुनाव फेज 5: जोर-शोर से मतदान जारी, यूपी में महासंग्राम, राहुल-स्मृति की सीधी लड़ाई अमेठी में

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज देश की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें सभी की नजर उत्तर प्रदेश पर है, यहां इस बार 14 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पांच चरण में ये अभी तक का सबसे बड़ा मतदान है, जिसमें अमेठी, रायबरेली और लखनऊ जैसी अहम सीटें शामिल हैं। अमेठी में एक बार फिर राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी की लड़ाई है, तो वहीं लखनऊ में राजनाथ सिंह के सामने सपा की उम्मीदवार पूनम सिन्हा हैं।

उत्तर प्रदेश की जिन 14 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, उनमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा सीटें शामिल हैं। इन 14 सीटों में से 2014 में बीजेपी ने 12 सीटें अपने नाम की थीं तो वहीं अमेठी-रायबरेली की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी।

2014 की तरह इस बार भी अमेठी की लड़ाई दिलचस्प है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी पर बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी मैदान में हैं। स्मृति 2014 में भी राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिछले पांच साल में स्मृति कई बार अमेठी गई और अब जीत का दावा कर रही हैं। उनके लिए इस बार अमित शाह ने भी रोड शो किया था। खास बात ये भी है कि इस बार राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी मैदान में हैं ऐसे में बीजेपी इसी को मुद्दा बनाए हुए है।

Related Articles