नई दिल्ली(एजेंसी): कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में सरकार से सवाल किया था कि क्या चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है? अब राहुल को लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने जवाब दिया है. जामयांग ने ट्विटर पर राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा, ‘हां चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है.’
यह भी पढ़ें :
पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी हुई बढ़ोतरी, जानिए नए रेट
यही नहीं, बीजेपी सांसद ने राहुल को जवाब देने के साथ ही उन जगहों की भी लिस्ट दी है जो भारत ने साल 1962 से 2012 के दौरान कांग्रेस या यूपीए शासनकाल में गंवा दी थी.
साल 1962 में अक्साई चिन (37,244 किमी),
साल 2008 तक चुमूर का तिया पैंगनक और चाबजी घाटी (250 किमी लंबाई),
साल 2008 में चीनी सीना ने देमजोक में जोरावर किले को नष्ट कर दिया. इसके बाद 2012 में यहां PLA का ऑब्जर्विंग प्वाइंट बना दिया गया. यहां 13 सीमेंटेड घरों के साथ चीनी कॉलोनी बसी.
साल 2008-09 में भारत ने दुंगटी और देमचोक के बीच दूम चेले (द एंशियंट ट्रेड प्वाइंट) खोया.
यह भी पढ़ें :