राम मंदिर निर्माण राम नवमी या अक्षय तृतीय से
नई दिल्ली (एजेंसी). राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की पहली बैठक 19 फरवरी को होगी. यह बैठक ट्रस्ट के दिल्ली (Delhi) ऑफिस और के परासरण (K Parasaran) के निवास स्थान पर होगी. बैठक शाम 5:00 बजे बुलाई गई है. बैठक के एजेंडे में ट्रस्ट के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का चुनाव का इसके अतिरिक्त ट्रस्ट में नामांकन के लिए दो सदस्यों का चुनाव बहुमत के आधार पर होगा.
यह भी पढ़ें :
पेट्रोल, डीजल हुआ सस्ता, कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी
राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण 2 अप्रैल (रामनवमी के दिन) या फिर 26 अप्रैल (अक्षय तृतीया) के दिन शुरू किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य इस साल, रामनवमी या अक्षय तृतीया से शुरू हो सकता है. हालांकि इस मामले में अंतिम फैसला ट्रस्ट की पहली बैठक में लिया जाएगा. इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया था कि 2 महीने के भीतर ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर लिया जाएगा.
यह भी देखें :
Live : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020 पर प्रबुद्ध जनों से चर्चा करते हुए
इसके लिए जो सबसे ज्यादा शुभ तारीख है वह 2 अप्रैल है.राम जन्म भूमि अयोध्या (Ayodhya) में में राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने ट्रस्ट का एलान कर दिया है. ट्रस्ट की घोषणा के बाद ट्रस्टियों के नाम सामने आए हैं. अध्यक्ष का नाम अभी तय नहीं हुआ है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.