सलमान खान के रमजान में आने की अफवाह, जुटी भीड़, लॉकडाउन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

नई दिल्ली(एजेंसी). सलमान खान (Salman Khan): बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ठाणें जिले के भिवंडी शहर में आने की अफवाह के बाद शहर में हजारों लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए. भिवंडी के खांडुपड़ा इलाके में बुधवार शाम को यह घटना हुई. इस इलाके में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक रहते हैं और इस समय रमजान महीने के दौरान उनके रोजे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

WhatsApp ने एंड्रॉयड बीटा में जारी किया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा पर्सनल QR कोड

सलमान खान लोगों में राहत सामग्री बांटने यहां आ रहे हैं. पुलिस के अनुसार बुधवार शाम अचानक ये अफवाह उड़ी.  यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई और उनके सैकड़ों उत्साहित प्रशंसक घरों से बाहर आ गए. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को यह समझाने के लिए कड़ी मशक्कत की कि इलाके में किसी भी सेलिब्रिटी की कोई यात्रा निर्धारित नहीं है और लॉकडाउन के मद्देनजर वे तुरंत घर लौट जाएं. अंत में निराश भीड़ वहां से तितर-बितर हुई. अब पुलिस उन भ्रामक संदेशों को फैलाने वाले शरारती लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने पहले से ही दबाव में चल रहे सुरक्षा बलों पर और दबाव डाला.

यह भी पढ़ें :

गूगल और एपल ने मिलकर तैयार की तकनीक, बनेगा कोरोना अलर्ट देने वाला ऐप

सलमान खान ने पनवेल से सटे इलाके में अपने फार्महाउस से मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे अपने माता पिता से मिलने पहुंचे. इस यात्रा के लिए उन्होंने प्रशासन से सभी जरूरी अनुमतियां ले लीं थी और रात होने से पहले वापसी कर ली.

यह भी पढ़ें :

क्या अब आईसीसी के चेयरमैन बनने की तैयारी कर रहे हैं सौरव गांगुली? इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया इशारा

सलमान खान के माता-पिता सलीम और सलमा खान अपने बांद्रा स्थित घर पर रहते हैं, जबकि सलमान मार्च में लॉकडाउन की शुरुआत से ही फार्महाउस में ठहरे हुए हैं. उनके साथ बहन अर्पिता, उनके पति आयुष शर्मा और उनके बच्चे, भाई सोहेल खान के बेटे, कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर, दोस्त जैकलीन फर्नांडीज और वालुस्चा डीसूजा के अलावा उनके क्रू के कुछ लोग भी थे.

यह भी पढ़ें :

चीन की सबसे बड़ी राजनीतिक बैठक में छाया कोरोना का मुद्दा, राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संबोधन आज

Related Articles