देपालपुर, मध्यप्रदेश (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव से पहले लाखों की हेराफेरी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें देपालपुर की बेटमा पुलिस ने 29 लाख 50 हजार रुपए की नगदी राशि के साथ दो युवकों को गिरफ्त में लिया। बेटमा के समीप मेठवाड़ा टोल नाके पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो युवकों से 29 लाख 50 हजार रुपए की राशि बरामद हुई। यह दोनों युवक आदिराज नामक बस में बैठ कर इंदौर से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे बस में जो सीट नंबर था उस पर दोनों नहीं बैठे थे। ये सीट बदल कर बैठे थे। पुलिस ने जब चेक किया तो जैकेट और कुरियर बैग से रूपए बरामद हुए।
देपालपुर एसडीओपी आर के राय एवम बेटमा थाना प्रभारी धीरेन्द्रपाल सिंह चौहान के अनुसार मेटवाड़ा टोल पर लोकसभा चुनावों को देखते हुए सघन चैकिंग की जा रही है। उसी के चलते शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान बस क्रमांक जीजे 14 एक्स 7101 में एक युवक अपनी सीट छोड़ कर दूसरी जगह पर बैठा हुआ था। पूछताछ करने व चैकिंग के दौरान उसके जैकेट से 20 लाख रुपए व एक अन्य साथी के पास से कुरियर बेग से 9 लाख 50 हजार रुपए बरामद किये गए है। बड़ी राशि होने से इनकम टैक्स अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया। वहीं अब मामले की जांच चल रही है। बेटमा पुलिस ने प्रदीप मनु भाई दर्जी 32 साल निवासी मेहसाणा व मितुल चौहान 21 निवासी मेहसाणा को हिरासत में ले लिया है।