कपड़ा शो रूम में आग, लाखों का सामान ख़ाक

रायपुर (एजेंसी)। राजधानी के खम्हारडीह इलाके के एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई। शनिवार तड़के 3 से चार बजे के बीच हुई आगजनी में लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में कपड़ा शो-रूम का ताला टूटा हुआ पाया गया है। लिहाजा इसे हादसे के साथ-साथ व्यावसायिक प्रतिद्वदंविता के तौर पर भी देखा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के अनुसार यह खम्हारडीह चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक कपड़ा शो रूम की है। आज सुबह तीन से चार बजे के बीच दुकान में अचानक आग लग गई। इस आगजनी से दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि दुकान में लाखों का माल रखा हुआ था जो इस घटना में जलकर खाक हो गया है। ऐसी चर्चा है कि जिस ढंग से दुकान में आग लगी है, इससे ये जाहिर हो रहा है कि आग दुकान में लगाई गई है क्योंकि दुकान जिस जगह पर है, उस जगह पर लगे दोनों सीसीटीवी कैमरे को किसी ने घूमा दिया हैं। दुकान में लगा ताला भी काटा हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Related Articles