नई दिल्ली (एजेंसी)। पेमेंट न चुकाने के चलते देश के 6 एयरपोर्ट पर तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को फ्यूल देना बंद किया। हालांकि विमानों का संचालन सामान्य है। इस मामले पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि बिना किसी वित्तीय सहायता के बड़े कर्ज चुका पाना मुश्किल है।
तेल कंपनियों ने जिन हवाई अड्डों पर सप्लाई को रोक दिया है, उनमें रांची, मोहाली, पटना, विशाखापट्टनम, पुणे और कोच्चि शामिल हैं। इंडियन ऑयल के प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार शाम से ईंधन आपूर्ति को रोक दिया गया है। हम हवाई कंपनी के संपर्क में हैं, जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा।
बताया गया है एयर इंडिया ने अब तक एयर इंडिया ने तेल कंपनियों को 60 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है, लेकिन ये भुगतान पिछला है। यह कोई पहला मौका नहीं जब तेल कंपनियों ने इस तरह का निर्णय लिया हो। इससे पहले भी दो बार तेल कंपनियां एयर इंडिया को ईंधन की आपूर्ति रोक चुकी हैं। 16 जुलाई को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बकाए का भुगतान नहीं होने पर पटना, पुणे, चंडीगढ़, कोचीन, विशाखापट्टनम और रांची जैसे कुछ हवाई अड्डों पर ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी थी।