नई दिल्ली (एजेंसी): भारत में कोरोना वायरस मामलों की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. दुनिया में अब हर दिन सबसे ज्यादा मामले भारत में आ रहे हैं और कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही है. इस मामले में अमेरिका और ब्राजील भी अब पीछे है. बीतें दिन 52,050 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, 803 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 48,622 और 17,988 मामले आए. वहीं क्रमश: 568 और 572 मौतें हुई.
यह भी पढ़ें :
मुंबई : भारी बारिश के बाद 26 इलाकों में भारी जलभराव, हाईटाईड के चलते BMC की लोगों को घरों में रहने की सलाह
भारत में कोरोना वायरस के स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 18 लाख 55 हजार 745 हो गई है. इनमें पांच लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 12 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक 38 हजार 938 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. पिछले सात दिनों में 5500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें :
सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,862,174), ब्राजील (2,751,665) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें :
अयोध्या में रामार्चा पूजा जारी, भूमि पूजन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त करीब छह लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें :
फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, जानें आज कितना महंगा हुआ सोना खरीदना
Single-day spike of 52,050 positive cases & 803 deaths in India in the last 24 hours.
India's #COVID19 tally rises to 18,55,746 including 586298 active cases, 1230510 cured/discharged/migrated & 38938 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/HVt5wRKeFy
— ANI (@ANI) August 4, 2020