कोरोना वायरस : जाने क्या हैं राज्यवार आंकडें, तब्लीगी जमात के 4200 से ज्यादा संक्रमित
नई दिल्ली (एजेंसी). भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 15 हजार 712 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 507 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 2231 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आये हैं. वहीं 27 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस से हुई हैं.
Total number of COVID-19 positive cases rise to 15712 in India (including 12974 active cases, 2230 cured/discharged/migrated people and 507 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/F1H225JA56
— ANI (@ANI) April 19, 2020
यह भी पढ़ें :-
ई-कॉमर्स कंपनियां भी नहीं बेच सकेगी 3 मई तक गैर जरूरी सामान, देखें आदेश, चेम्बर ने वापस लिया आंदोलन
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 211, मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 53, दिल्ली में 42, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 15, कर्नाटक में 14, उत्तर प्रदेश में 14, पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में 11, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
यह भी पढ़ें :-
भारतीय स्टेट बैंक के सेविंग खाते में घटी ब्याज दर, जाने अब क्या मिलेगा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को साफ़ किया कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट कोरोना संक्रमण का सही पता लगाने के लिए शुरू नहीं किया गया है. इस टेस्ट से केवल बीमारी का आकलन किया जा सकता है और इसके इस्तेमाल से उन इलाकों में बीमारी की निगरानी में मदद मिलती है, जहां ज़्यादा मामले आए होते हैं. कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सरकार अभी भी RT PCR टेस्ट का ही इस्तेमाल कर रही है. इस टेस्ट के लिए सरकार ने प्रोटोकॉल बनाए हैं, जिसके तहत सन्दिग्ध लोगों की जांच की जा रही है.
1,334 new cases, 27 deaths reported in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/F0NW1Ngm0C
— ANI (@ANI) April 19, 2020
यह भी पढ़ें :-
Maruti Suzuki ने बंद किया इन 7 कारों का डीजल वर्जन, यहां देखें लिस्ट
देश में तब्लीगी जमात से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या चार हज़ार से ज़्यादा हो गई है. सरकार ने बताया कि कुल संक्रमित मामलों में से 4200 से ज्यादा मामले जमात से ही जुड़े हैं. ये कुल मामलों का करीब 30 फीसदी है. तब्लीगी जमात से सबसे ज़्यादा संक्रमण दर असम में सामने आई है. असम में कुल मामलों का 91 फ़ीसदी जमात से ही जुड़ा है. दूसरे नम्बर पर तमिलनाडु है, जहां 84% मामले जमात से जुड़े हैं. तेलंगाना में 79%, अंडमान निकोबार में 83%, दिल्ली में 63%, आंध्र प्रदेश में 61% और उत्तर प्रदेश में कुल मामलों का 59% मामले जमात से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें :-