नई दिल्ली(एजेंसी): हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. प्री-ओपन ट्रेड से ही बाजार को तेजी के संकेत मिल रहे थे.आज बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन ट्रेड में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे.
आज के कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआत में ही 500 अंकों से ज्यादा के उछाल पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 524.66 अंक यानी 1.67 फीसदी की उछाल के साथ 31,851 पर कारोबार हो रहा था. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी शुरुआत में ही 9300 के पार चला गया. शुरुआती 5 मिनट में ही निफ्टी 153.50 अंक यानी 1.68 फीसदी की उछाल के साथ 9308 पर कारोबार कर रहा था.
प्री-ओपन ट्रेड में बाजार को देखें तो सेंसेक्स 331 पॉइंट ऊपर 31659 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी में 105 अंकों के उछाल के बाद 9259 पर कारोबार देखा जा रहा था.
आज के कारोबार में बाजार खुलने के वक्त निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. बाद में भी 48 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था और सिर्फ 2 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी.
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर देखें तो बजाज ऑटो में 4.08 फीसदी, सिप्ला में 3.82 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 3.78 फीसदी और सन फार्मा में 3.74 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. इसके अलावा इंडसइंड बैंक में 3.53 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा था.
निफ्टी के दो शेयर जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे उनमें एनटीपीसी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था और पावर ग्रिड 0.41 फीसदी नीचे बना हुआ था.
शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 536 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 31,327.22 पर बंद हुआ था और निफ्टी 159.50 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9154.40 पर जाकर बंद हुआ था.