रायपुर(एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में इन दिनों किसी भी परेशानी का हल आनन् फानन में लिया जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखकर रायपुर महापौर प्रमोद दुबे ने बुधवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने पिछली सरकरा द्वारा नियुक्त एंजेसियो को अड़े हाथ लेते हुए उनका भुगतान रोकने तक उनकी जांच करने का निर्देश दिए है।
बता दें कि इस संदर्भ में बैठक में चर्चा भी हुई जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन भी किया। महापौर ने बताया की पिछली सरकार ने निगम का आडिट करने वाली सरकारी एजेसी का आडिट करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त की थी। जिससे पता चलता है की सरकार को खुद अपनी एजेंसी पर भरोसा नहीं या सरकार किसी को उपकृत कर रही थी। यही हाल शहर का GIS सर्वे करने वाली एजेंसी का भी है जो जनता की गाढ़ी कमाई का 16 करोड़ रुपए लेकर भाग निकली थी। जिसपर सरकार ने कार्रवाई की बजाए दूसरी कंपनी नियुक्त कर दी थी। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा मनमानी करने वाली कंपनियों का भुगतान रोक कर सबकी जांच की जाएगी।