प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने

नई दिल्ली (एजेंसी). भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फेसबुक (Facebook) पर दुनिया के सबसे ज्यादा लोकिप्रिय नेता बने हुए हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति इंटरैक्शन(संवाद) के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं. इस दौरान कोविड-19 महामारी के बीच सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर विश्व नेताओं के फोलावर्स लगातार बढ़ें हैं. प्रधानमंत्री मोदी के निजी पेज पर 4.5 करोड़ लाइक्स हैं. इसकी जानकारी वैश्विक संचार एजेंसी बीसीडब्लू (बर्सन कोहन एंड वोल्फ) ने नई रिपोर्ट ‘वल्र्ड लीडर्स ऑन फेसबुक’ में दी.

यह भी पढ़ें:

कोरोना पॉजिटिव मां ने दिया बच्ची को जन्म, नजरों से दूर रखी गई बेटी का वीडियो कॉल पर हुआ दीदार

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जिनको करीब 2.7 करोड़ लाइक्स मिले हैं और जार्डन की क्वीन रानिया तीसरे स्थान पर हैं, जिनके 1.68 करोड़ लाइक्स हैं.

यह भी पढ़ें:

प्रेग्नेंट हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की शिखा सिंह, पायलट पति के साथ सामने आई बेबी बंप की तस्वीरें

इस साल फरवरी में भारत यात्रा पर आने से पहले ट्रंन ने फेसबुक पर खुद को नंबर वन बताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “यह सम्मान की बात है. मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर वन हैं. नंबर दो भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं. वास्तव में मैं दो हफ्तों में भारत की यात्रा पर जाने वाला हूं. इसके लिए उत्साहित हूं.”

यह भी पढ़ें:

Jio-Facebook की पार्टनरशिप से भारत में कैसे बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया?

इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए एजेंसी ने मार्च के महीने में विश्व के नेताओं के 721 फेसबुक पेजों का अध्ययन किया है. शोध में पता चला कि केवल मार्च महीने में पेज लाइक्स में 3.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जो कि पिछले 12 महीने के मुकाबले आधा है. इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे और ऑस्ट्रिया, एस्टोनिया और इटली की सरकारों के फेसबुक पेज को दोगुना लाइक्स और फॉलोअर्स मिले हैं.

यह भी पढ़ें:

सरकार का दावा लॉकडाउन ने थामी संक्रमण की रफ्तार, तेजी से बढ़ते मामलों में आई कमी

हालांकि ट्रंप फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. नए अध्ययन में पता चला है कि अमेरिका के राष्ट्रपति संवाद के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं. बीते 12 महीने में उनके फेसबुक पेज पर 30.9 करोड़ कमेंट, लाइक्स और शेयर किए गए. उनके बाद इस मामले में ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो का स्थान है. इस मामले में मोदी तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें:

आज से रमजान के पाक महीने की शुरुआत, बड़े धर्मगुरुओं ने की घर से ही इबादत करने की अपील

Related Articles