नई दिल्ली(एजेंसी): गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सोमवार को शराब की दुकानें खोली गईं। लोगों ने सुबह से ही ठेकों के बाहर जमा होना शुरू कर दिया था। शराब को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन पांच राज्यों में 554 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।
लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन कुल 736 जिलों में से 600 जिलों में दुकानें खुलीं। लेकिन, सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर उमड़ी। कुछ शहरों में तो दो किलो मीटर तक लंबी कतारें दिखीं। उत्तरप्रदेश में 225 करोड़, महाराष्ट्र में 200 करोड़, राजस्थान में 59 करोड़, कर्नाटक में 45 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ रुपये की शराब बिकी।