देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सामने आए 50 हजार 337 नए मामले, 577 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली(एजेंसी): देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 हजार 337 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कल इस महामारी से 577 लोगों की मौत हुई. देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 84 लाख 62 हजार 81 हो गई है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत बनी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख 25 हजार 562 हो गई है. देश में फिलहाल पांच लाख 16 हजार 632 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 53 हजार 920 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 78 लाख 19 हजार 887 हो गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि कल यानी 6 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11 करोड़ 65 लाख 42 हजार 304 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख 13 हजार 209 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे में 7 हजार से अधिक लोग कोरोन वायरस से संक्रमित हुए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 7178 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं इतने ही समय में 6121 लोग मरीज रिकवर हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 4,23,831 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,77,276 लोग ठीक हो चुके हैं और  6833 लोगों की मौत हुई है. 39,722 मरीजों का इलाज इस समय चल रहा है.

Related Articles