डीएसपी दविंदर सिंह के रिश्तेदारों के घर छापा, सैन्य कैंप के नक्शे समेत 7.5 लाख नकदी बरामद

नई दिल्ली (एजेंसी). जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षा एजेंसियों ने डीएसपी (DSP) दविंदर सिंह के रिश्तेदारों के घर छापा मारा है. रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने एक बैंक ऑफिसर, एक डॉक्टर के घर तलाशी ली है. इसके अलावा श्रीनगर के इंदिरा नगर में स्थित शिव मंदिर की तलाशी भी ली गई है.

यह भी पढ़ें :

मकर संक्रांति 2020 : राशि के अनुसार किस मंत्र का करें जाप, क्या करें दान

खुफिया सूत्रों ने कहा कि छापेमारी में सेना की 15वीं कोर का पूरा नक्शा, साढ़े सात लाख रुपये और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि दविंदर सिंह ने अपने रिश्तेदारों के घर में पैसा छुपाकर रखा है. छापेमारी के दौरान पूरे इलाके का जायजा लेने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें :

लंबित दया याचिका से आगे बढ़ सकती है 22 जनवरी फांसी की तारीख, और समय मिलेगा निर्भया दोषियों को

डीएसपी दविंदर सिंह और उसके साथ गिरफ्तार हिज्बुल के दो आतंकियों नवीद बाबू और आसिफ अहमद ने पूछताछ में बताया है पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई हवाला के जरिये भारत में आतंकियों को पैसा भेजते थे. सुरक्षा एजेंसियों ने दो नान बनाने वालों से पूछताछ की और इंदिरा नगर के शिव मंदिर की तलाशी ली.

यह भी पढ़ें :

मेरठ हिंसा के आरोप में गिरफ्तार अनीस का कबूलनामा, उपद्रव के लिए पीएफआई ने उकसाया

दोनों नान मेकर शिव मंदिर में ठहरे थे. एजेंसियां नान मेकर्स से दविंदर सिंह के बारे में कुछ जानकारी की जांच कर रही हैं क्योंकि वे उसे भी जानते हैं. उनके बारे में भी जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं. ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल पूरे इंदिरा नगर की फोटोग्राफी करने के लिए भी किया गया था और सुरक्षा एजेंसियां कुछ ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को खोज रही हैं, जो कि दविंदर सिंह ने अपने पूछताछ के दौरान उनका नाम लिया है. सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि हो सकता है कि देवेंद्र सिंह ने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर पर कुछ नकदी और हथियार रखे हों.

यह भी पढ़ें :

दरियागंज में CAA विरोधी हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार चंद्रशेखर को मिली जमानत

Related Articles