US-Iran Conflict : तनाव के बीच ईरानी विदेश मंत्री ने की सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात

नई दिल्ली (एजेंसी). भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़ारिफ से आज मुलाकात की. ईरान और अमेरिका के तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री जवाद जारिफ 3 दिन के भारत दौरे पर हैं. ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ के रायसीना हिल्स सम्मेलन में शामिल होने को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज़रीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात और बातचीत करेंगे.

यह भी पढ़ें :

1984 सिख दंगा : ‘SIT की रिपोर्ट के आधार पर होगा दोषियों पर एक्शन’ – केंद्र सरकार

इस बीच वाद जरीफ ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम करने में भारत भूमिका निभा सकता है क्योंकि वह एक महत्वपूर्ण पक्ष है. भारत यह कहता रहा है कि वह जल्द से जल्द तनाव कम करने का पक्षधर है. वह ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और कतर सहित प्रमुख पक्षों के साथ सम्पर्क में है, क्योंकि इस क्षेत्र में उसके महत्वपूर्ण हित हैं.

यह भी पढ़ें :

सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के मामले में लड़कियां लड़कों से आगे : रिपोर्ट

गौरतलब है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद यह विमान हादसा हुआ था.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : भाजपा पार्षदों ने कहा अब इस्तीफा नहीं देना चाहते

अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौत के बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था. हमले में हालांकि इन ठिकानों पर कोई घायल नहीं हुआ था. जरीफ ने विमान गिराए जाने को एक भूल करार दिया.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : भूपेश कैबिनेट की बैठक समाप्त, पढ़ें क्या हुआ निर्णय

Related Articles