नई दिल्ली (एजेंसी). चुनाव आयोग (Election Comisson) ने झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. झारखंड में सभी 81 सीटों पर चुनाव होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज बताया कि झारखंड में पांच चरणों में चुनाव होगा. 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. 7 दिसंबर को दूसरे चरण में 20 सीटों पर चुनाव होगा. तीसरे चरण में 17 सीटों पर 12 दिसंबर को चुनाव होगा. इसके अलावा चौथे चरण में 16 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. वहीं पांचवें चरण में 16 सीटों पर चुनाव होगा जिसके तहत 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. झारखंड में 23 दिसंबर को चुनावी नतीजों का एलान होगा.
पांच चरणों में चुनाव
पहला (13 सीट) – 30 नवंबर
दूसरा ( 20 सीट) – 7 दिसंबर
तीसरा ( 17 सीट) – 12 दिसंबर
चौथा ( 15 सीट) – 16 दिसंबर
पांचवां ( 16 सीट) – 20 दिसंबर
झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को खत्म हो रहा है. 30 नंवबर से शुरू होने वाले चुनाव के तहत 9 ज़िले नक्सल प्रभावित हैं और 13 अति प्रभावित हैं. इसके अलावा 67 विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आती हैं जो संवेदनशील हैं.
Comments are closed.