लॉकडाउन : इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर सहित इन लोगो को मिली छुट, देखें सूचि

नई दिल्ली(एजेंसी) भारत में लॉकडाउन (Lockdown In India) 3 मई तक के लिए जारी हुए लॉकडाउन के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. नए गाइडलाइन में कई सेवाओं को राहत दी गई है जबकि कई सेवा अभी भी लॉकडाउन के तहत बंद हैं. आईए आपको बताते हैं कि नए गाइडलाइन के मुताबिक किन किन सेवाओं को राहत दी गई है. सरकार की ओर से जिन सेवाओं को छूट दी गई है वह 20 अप्रैल के बाद लागू होंगे.

यह भी पढ़ें :-

15 अप्रैल से 3 मई तक बुक 39 लाख टिकट रद्द करेगा रेलवे, लॉकडाउन बढ़ने के चलते हुए फैसला

सरकार के मुताबिक अभी एक हफ्ते तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होगा. 20 अप्रैल के बाद हर इलाके का मूल्यांकन होगा. उसके बाद ही छूट को लेकर फैसला होगा. वो इलाके जो हॉटस्पॉट हैं या जो हॉटस्पॉट बन सकते हैं वहां किसी को छूट नहीं मिलेगी. लॉकडाउन के कारण घरों में बिजली और पानी की समस्या बढ़ गई थी. इस समस्या को देखते हुए सरकार ने इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर को काम करने की छूट दी है. नए गाइडलाइन के मुताबिक अब इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर अब घर जाकर काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-

दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, सिर्फ न्यूयॉर्क शहर में 10 हजार की मौत

लॉकडाउन के कारण कई अन्य कंपनियों के साथ साथ आईटी कंपनियां भी पूरी तरह बंद थी. सरकार के नए गाइडलाइन के मुताबिक अब आईटी कंपनियां खुलेंगी भी और काम भी होगा. सरकार की ओर से जारी गाईडलाइन में कहा गया है कि 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ऑफिस को खोल सकते हैं. गांव में सड़क और बिल्डिंग बनाने की इजाजत दे दी गई है. इसके अलावा मोटर मैकेनिक और कारपेंटर को भी काम करने की इजाजत दे दी गई है.

यह भी पढ़ें :-

ट्विटर पर अभिषेक बच्चन ने किया फराह खान को ट्रोल, साथ ही रख दी ये मजेदार मांग

नए गाइडलाइन के मुतबिक ई कॉमर्स कंपनियों को भी छूट दी गई है. कुरियर सेवाओं को काम करने की भी इजाजत दी गई है. वहीं सरकार के नए गाइडलाइन के मुताबिक लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए होटल और लॉज खोले जाएंगे. मौजूदा समय में गांवों में रबी की फसलें पक कर तैयार हो चुकी है. लॉकडाउन के कारण फसलों को काटने के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे थे. सरकार के नए गाइडलाइन के मुताबिक कृषि क्षेत्र को रियायत दी गई है.

यह भी पढ़ें :-

जनधन अकाउंट से ₹ 500 वापस जाने की अफवाह का सच क्या है?

Related Articles

Comments are closed.