‘जय श्रीराम’ और ‘जय काली’ के पोस्टकार्ड्स से सरकार का 3 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली (एजेंसी)। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच पोस्टकार्ड जंग छिड़ी हुई है। भाजपा जहां तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को ‘जय श्रीराम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेज रही है तो वहीं तृणमूल भाजपा नेताओं को ‘जय बांग्ला, जय काली’ लिखे बीस लाख पोस्टकार्ड भेज रही है। दोनों दलों की इस जंग में केंद्र सरकार को 3.53 करोड़ रुपये का नुकसान रहा है।

दरअसल, डाक विभाग की 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर एक पोस्टकार्ड पर सरकार की लागत 12.15 रुपये आती है लेकिन सरकार इसे सिर्फ 50 पैसे में बेचती है। यानी हर पोस्टकार्ड पर सरकार को 11.75 रुपये का घाटा उठाना पड़ता है। यदि दोनों दल अपनी राजनीतिक लड़ाई पोस्टकार्ड के माध्यम से लड़ेंगे तो इससे केंद्र सरकार को 3.53 करोड़ रुपये का घाटा होगा। भाजपा कार्यकर्ता ये पोस्टकार्ड केवल ममता बनर्जी को भेज रहे हैं।

जबकि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता अपने पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, मुकुल रॉय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को भेज रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर ममता बनर्जी कई बार नाराज होकर उन्हें फटकार लगा चुकी है। इसीलिए भाजपा कार्यकर्ता इस नारे को उनके खिलाफ जनसमर्थन जुटाने के लिए एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि भाजपा के इस मुहिम के खिलाफ तृणमूल ने अपना अभियान शुरू किया है।

Related Articles