जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में 6 आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, सेना ने वापस खदेड़ा, एक जवान घायल

नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर घुसपैठ कर रहे छह आतंकियों को वापस खदेड़ा हैं। सेना के मुताबिक यह आतंकी 500 मीटर अंदर तक घुस आए थे, जिन्हें सेना के सतर्क जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए वापस पीओके खदेड़ दिया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान के बैट हमले को नाकाम करते हुए सेना ने पांच से सात आतंकियों व पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार केरन सेक्टर के एक फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की कोशिश की गई थी। सतर्क जवानों ने हमले को नाकाम करते हुए इन्हें मार गिराया था। सेना की ओर से सबूत के तौर पर ड्रोन से ली गई तस्वीर में चार आतंकियों के शव एलओसी पर पड़े दिखाई पड़ रहे थे। ज्ञात हो कि पाक की बैट में पाक सैनिक और आतंकी दोनों होते हैं।

अमरनाथ यात्रा ट्रैक से स्नाइपर राइफल, आईईडी, पाकिस्तान निर्मित लैंडमाइन की बरामदगी साफ तौर पर दर्शाती है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में शामिल है। सुरक्षा बल एलओसी तथा घाटी में इन नापाक हरकतों का लगातार जवाब दे रहे हैं। सेना ने कहा है कि किसी भी नापाक हरकत को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में 30 जुलाई को सीजफायर उल्लंघन की आड़ में घुसपैठ कर तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। इधर बीच पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलाबारी कर घुसपैठ की कोशिशें कराई जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि घाटी में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती के फैसले के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकी जम्मू-कश्मीर में बड़े आत्मघाती हमले की फिराक में हैं। सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी पाकिस्तान के पेशावर और मुजफ्फराबाद में मौजूद हैं। ये आतंकी और पाक का बैट दस्ता सीमा पर तैनात सेना के जवानों पर हमला करने की भी फिराक में हैं।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जैश सरगना मसूद अजहर के भाई इब्राहिम अजहर को देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अजहर अपने 15 आतंकी गुर्गों के साथ मरकज, सनान बिन सलमा, तरनब फार्म, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के अलग-अलग आतंकी कैंपों में देखा गया।

Related Articles