छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 59 में से 49 हुए ठीक
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) : छत्तीसगढ़ के लिए आज फिर राहत भरी खबर आई हैं. कोरोना वायरस के 6 और मरीज ठीक हुए हैं. इन्हें एम्स रायपुर से रविवार को छुट्टी दे दी गई. AIIMS रायपुर के अनुसार जिन 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं वे सभी पुरुष दुर्ग के हैं.
यह भी पढ़ें :
अगले 48 घंटे में समझ आयेगा अजित जोगी का शरीर दवाओं को कैसा रिस्पांस दे रहा : डॉ. खेमका
प्रदेश में अब कोरोना वायरस के 10 सक्रीय केस एम्स रायपुर में हैं. जिनका इलाज जारी हैं. एम्स रायपुर ने आज रविवार को एक ट्विट कर ये जानकारी दी हैं.
यह भी पढ़ें :
एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव, कार्गो विमान लेकर गए थे चीन
एम्स रायपुर से अब तक यहाँ से 49 लोग ठीक हो चुके हैं. कुल 59 लोग छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इसमें से 10 का अभी भी इलाज जारी हैं. इनके भी जल्द ठीक होने की संभावना हैं.
COVID 19 Update-Six male patients from Durg have been discharged by AIIMS Raipur on Sunday. Presently, there are 10 patients getting COVID 19 treatment in AIIMS Raipur. All are in stable condition.#IndiaFightsCorona#covidupdates #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 10, 2020
यह भी पढ़ें :