छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज नए मरीजों से ज्यादा हुए ठीक
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज शुक्रवार को 47 नए मरीज मिले हैं. वहीं 79 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. प्रदेश में लंबे अंतराल के बाद पहली बार नए मरीजों की संख्या से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में पहले 31 मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई थी बाद में 16 और नए मरीज मिलने की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में अब रात 9 बजे तक हो सकेगा कारोबार, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को जिन 47 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे कोरबा 15, जांजगीर से 13, रायपुर 9, दुर्ग 3, बलौदाबाजर, बलरामपुर से 2-2, राजनांदगांव, धमतरी, जशपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव, जो है अपराध का गढ़, लेकिन एसपी की अभिनव पहल से समाज की मुख्यधारा में लौट रहे लोग
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 79 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं उनमे बलौदाबाजर से 41, जशपुर से 15, बेमेतरा से 5, मुंगेली और कोरबा से 4-4, बालोद 3, धमतरी, से 2, गरियाबंद, सरगुजा, महासमुंद, राजनांदगांव, एवं दुर्ग से 1-1 मरीज शामिल हैं.
आज कुल 31 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 79 कोरोना से पीड़ित मरीज़ आज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JjFyeKniEI
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 12, 2020
यह भी पढ़ें :
पढ़ें BIEAP इंटर 1st ईयर और इंटर 2nd ईयर रिजल्ट के ताज़ा अपडेट यहाँ
प्रदेश में अब तक 1429 घनात्मक मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमे से अब तक कुल 544 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 879 हैं जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.
अभी अभी 16 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई(जांजगीर से 13, बलरामपुर से 2,जशपुर से 1) #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 12, 2020
यह भी पढ़ें :