छत्तीसगढ़ में कोरोना, रायपुर में 20 सहित 38 की मौत 7 हजार से अधिक नए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी रायपुर, दुर्ग के बाद राजनांदगांव में भी सर्वाधिक नए मरीज

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) : रायपुर जिले में आज भी सर्वाधिक 20 मौते हुई हैं. और पुरे प्रदेश में आज सोमवार को सबसे ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. वहीं दुर्ग के बाद अब राजनांदगांव भी कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा हैं. रायपुर जिले में आज सर्वाधिक 1702 नए मरीज मिले हैं.इसके साथ ही दुर्ग में 1169 और राजनांदगांव में 893 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज कुल 7302 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 1228 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में आज कुल 38 मौते हुई हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नजर आ रहा हैं. प्रदेश के 28 जिलों में से 19 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर,दुर्ग के बाद आज राजनांदगांव जिले से नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा सर्वाधिक रहा. रायपुर पहले नंबर हैं. तो दुर्ग जिला दुसरे नंबर पर बना हुआ हैं. वहीं राजनांदगांव तीसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें :-

भारत में कोरोना : केंद्र ने छत्तीसगढ़ सहित 3 राज्यों में भेजे 50 दल

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 44296 हो गई हैं. वहीं 1228 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. कुल 38 लोगों की मौत हुई हैं. जिसमे रायपुर जिले में आज भी सर्वाधिक 20 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को कुल 7302 नए संक्रमित मिले हैं. उसमे रायपुर से 1702, दुर्ग से 1169,राजनांदगांव से 893, बालोद से 169, बेमेतरा से 325, कबीरधाम से 104, धमतरी से 154, बलौदाबाजार से 162, महासमुंद से 338, गरियाबंद से 150, बिलासपुर से 467, रायगढ़ 157, कोरबा से 285, जांजगीर-चांपा 161, सरगुजा से 164, जशपुर से 171, बस्तर से 103, कांकेर से 165 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

चैत्र नवरात्र 2021, 13 अप्रैल से, जाने कब होगी घटस्थापना और क्या हैं योग

यह भी पढ़ें :-

ईशा कोप्पिकर की ये तस्वीरें मचा रही सोशल मीडिया में धूम, देखें फोटो

Related Articles