छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज 50 हजार के पार, आज 2545 नए मिले, 615 हुए ठीक


छत्तीसगढ़ में कोरोना के 22792 एक्टिव मरीज, आज 12 की मौत  

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के मरीजों की कुल संख्या 50 हजार के पार 50114 हो गई हैं. प्रदेश में मंगलवार शाम तक 2545 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 629 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 615 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 12 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर जिला सहकारी बैंक के मुख्य शाखा का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दो दिन बंद रहेगी ब्रांच

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम तक जिन 2545 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 629, बिलासपुर से 359, दुर्ग से 231, राजनांदगांव से 240, रायगढ़ से 103, बीजापुर से 98, बलौदाबाजर से 92, सरगुजा से 78, जांजगीर-चांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54, महासमुंद, सूरजपुर से 48-48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोंडागांव से 28, कबीरधाम से 26, बलरामपुर, जशपुर, नारायणपुर से 25-25, कोरिया, दंतेवाडा से 21-21, बस्तर से 20, बेमेतरा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 9-9, अन्य राज्य से 7 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : गोलबाजार में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, देखें विडियो

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 615 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 60, राजनांदगांव से 63, बालोद से 30, रायपुर से 113, धमतरी से 11, गरियाबंद से 41, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 62, कोरबा से 33, जांजगीर-चांपा से 31, मुंगेली से 13, सरगुजा से 16, कोरिया से 20, सूरजपुर से 11, जशपुर से 10, कोंडागांव से 18, सुकमा से 11, नारायणपुर से 13 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

SBI दे रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन, जानें कैसे ले सकते हैं-क्या ब्याज दर होगी

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी हैं. 22792 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 26915 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 12 लोगों की मृत्यु हुई हैं, जिसमे 6 राजधानी रायपुर से हैं.

यह भी पढ़ें :

पितृ पक्ष : जानें नाराज पूर्वजों को खुश करने के उपाय

 

Related Articles