छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 16083 नए संक्रमित, 158 की मौत, सारे रिकार्ड धवस्त


 

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 9079 मरीज हुए ठीक, 1 लाख से अधिक का इलाज जारी 

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के संक्रमण की चैन तोड़ने जारी लॉकडाउन के बाद भी लगातार बड़ी संख्या में मरीज मिल रहें हैं. आज प्रदेश में 9079 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 130400 मरीजों का इलाज जारी हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 16 हजार से अधिक 16083 नए मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से 3603 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 158 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर मे लॉकडाउन 26 तक बढ़ा, जाने क्या होंगे नए नियम, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवारर शाम तक जिन 16083 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 3603, दुर्ग से 1887, राजनांदगांव से 911, बालोद से 173, बेमेतरा से 274, कबीरधाम 437, धमतरी से 434, बलौदाबाजर से 800, महासमुंद से 438, गरियाबंद से 647, बिलासपुर से 1306, रायगढ़ से 718, कोरबा से 1064, जांजगीर-चांपा से 822, मुंगेली से 406, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 167, सरगुजा से 392, कोरिया से 334, सूरजपुर से 269, बलरामपुर से 239, जशपुर से 182, बस्तर से 181, कांकेर से 248 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

LIC के नियमो में हुए बदलाव, जाने क्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 9079 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 158 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 73 मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :-

राजधानी हॉस्पिटल रायपुर में लगी आग, 4 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 532495 हो चुकी हैं. 396357 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 130400 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन : दुर्ग में भी 26 अप्रैल तक बढ़ा

Related Articles