नई दिल्ली (एजेंसी). छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के मामले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट डेढ़ प्रतिशत बढ़ी है, यह बढ़कर लगभग 28% हो गई है. इसलिए, यह चिंता का एक और कारण है. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बारे में भी चर्चा की.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में कोरोना, रायपुर में 4168 सहित प्रदेश में 15121 नए मरीज, 109 की मौत
देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश के अलग-अलह हिस्सों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं, यही कारण है कि देशभर में तमाम जगहों पर कई तरह की पाबंदिया लगाई जा रही हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि यदि कोरोना से होने वाली रोजाना की मौतों को देखें, तो उनमें लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि, इसका पिछला उच्चतम बिंदु 1,114 था और वर्तमान में हमने अधिकतम 879 लोगों की मौत की सूचना दी है।
यह भी पढ़ें :-
जाने Jio, Airtel, BSNL के सस्ते प्लान के बारे में, कौन किस को दे रहा टक्कर
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) के मामले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट डेढ़ प्रतिशत बढ़ी है, यह बढ़कर लगभग 28% हो गई है। इसलिए, यह चिंता का एक और कारण है। वहीं, महाराष्ट्र में आप पाएंगे कि औसत दैनिक मामले सप्ताह दर सप्ताह काफी बढ़ गए हैं और 57,000 से अधिक के स्तर पर पहुंच गए हैं। यहां टेस्टिंग की संख्या बढ़ रही है, लेकिन यह बढ़ोत्तरी दैनिक मामलों की वृद्धि के साथ तालमेल नहीं दिखा रही है। यदि आप RT-PCR परीक्षणों की हिस्सेदारी को देखते हैं, तो यह धीरे-धीरे नीचे आ रहा है।
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन : एक और जिले में 15 से 22 अप्रैल तक
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में एक दिन में दर्ज हो रहे औसतन 89 मामले अब एक दिन में 10,000 संख्या तक पहुंच गया है। यहां दैनिक आरटी-पीसीआर परीक्षण लगभग 45 से 44% हैं, इसलिए उन्हें भी बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे है, यानी 4.84% लेकिन इसमें भी बढ़ोत्तरी दिख रही है।
यह भी पढ़ें :-
प्रेंग्नेंसी (Pregnancy) के बाद कैसे करें वजन कम (Weight Loss)
वैक्सीनेशन के बारे में बताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि आज सुबह 8 बजे तक, देश में 10.85 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 40 लाख से अधिक खुराक दी गई थी।
यह भी पढ़ें :-
Samsung Galaxy F62 जाने कैसे पाए सस्ते में खरीदने का मौका
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक हमने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 13,10,90,000 खुराकें प्रदान की हैं। एक तरफ, हमारे पास केरल जैसे राज्य हैं, जहां वैक्सीन का जीरो वेस्टेज है और दूसरी ओर हमारे पास कई अन्य राज्य हैं, जहां अभी भी 8-9% वैक्सीन खराब हो जाती है।
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ पुलिस के अब ये अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित
Weekly positivity in case of Chattisgarh is increasing from one and a half percent, it has increased to 27.9% almost 28%. So, this is another cause for concern: Union Health Secretary Rajesh Bhushan pic.twitter.com/vgDR65G2Uc
— ANI (@ANI) April 13, 2021
यह भी पढ़ें :-