छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, आज भी 4 हजार 6 सौ से अधिक नए संक्रमित, 25 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना : रायपुर में आज भी सर्वाधिक मरीज

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. आज भी प्रदेश में बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिले हैं. रायपुर जिले में आज सर्वाधिक 13 सौ से अधिक नए मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग में एक हजार के आसपास मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज कुल 4617 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 1007 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना : राजधानी रायपुर के ये इलाके बने कन्टेन्मेंट जोन, इमरजेंसी को छोड़कर लगा पूर्ण प्रतिबंध

आज भी छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नजर आया. जिसमे दुर्ग और रायपुर जिले से नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा आज सर्वाधिक रहा. रायपुर पहले नंबर हैं. तो दुर्ग जिला दुसरे नंबर पर हैं. राजनांदगांव में आज कल से भी अधिक 437 नए मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

राशिफल : जाने क्यों हैं ? आज का दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि सहित सभी राशियों के लिए विशेष

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 28987 हो गई हैं. वहीं 1007 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. 25 लोगों की मौत हुई हैं. जिसमे रायपुर जिले में आज भी र्वाधिक 9 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

चैत्र नवरात्र 2021, 13 अप्रैल से, जाने कब होगी घटस्थापना और क्या हैं योग

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को कुल 4617 नए संक्रमित मिले हैं. उसमे रायपुर से 1327, दुर्ग से 996,राजनांदगांव से 437, बालोद से 130, बेमेतरा से 118, धमतरी से 115, बलौदाबाजार से 104, महासमुंद से 182, बिलासपुर से 288, कोरबा से 104, जशपुर से 101 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

ईशा कोप्पिकर की ये तस्वीरें मचा रही सोशल मीडिया में धूम, देखें फोटो

Related Articles