छत्तीसगढ़ में कोरोना : रायपुर में आज भी सर्वाधिक 1405 नए मरीज, 15 की मौत
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर जारी हैं. आज भी प्रदेश में बड़ी संख्या में नए संक्रमित मिले हैं. रायपुर जिले में आज सर्वाधिक 1405 नए मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग में 964 मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज कुल 4174 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 945 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. मरने वालों में आज भी सर्वाधिक 15 मरीज रायपुर से हैं.
यह भी पढ़ें :-
रायपुर में कोरोना : इन क्षेत्रों मे मिले अधिक मरीज, कन्टेन्मेंट जोन घोषित
आज भी छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नजर आया. जिसमे दुर्ग और रायपुर जिले से नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा आज सर्वाधिक रहा. रायपुर पहले नंबर हैं. तो दुर्ग जिला दुसरे नंबर पर बना हुआ हैं. राजनांदगांव में आज 241 नए मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :-
चैत्र नवरात्र 2021, 13 अप्रैल से, जाने कब होगी घटस्थापना और क्या हैं योग
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 31858 हो गई हैं. वहीं 945 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. 33 लोगों की मौत हुई हैं. जिसमे रायपुर जिले में आज भी सर्वाधिक 15 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
छोटी बचत पर ब्याज दर रहेगी यथावत, सरकार ने फैसला लिया वापस
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को कुल 4174 नए संक्रमित मिले हैं. उसमे रायपुर से 1405, दुर्ग से 964,राजनांदगांव से 241, धमतरी से 108, महासमुंद से 188, बिलासपुर से 244, रायगढ़ 103, कोरबा से 112, सरगुजा से 145 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
ईशा कोप्पिकर की ये तस्वीरें मचा रही सोशल मीडिया में धूम, देखें फोटो
4,174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 945 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,21,873 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 31,858 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/iyJnNWuBV9
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 2, 2021