छत्तीसगढ़ में कोरोना आज 16731 नए संक्रमित, 218 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 13348 हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बड़ी संख्या में नए मरीजों का मिलना लगातार जारी हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा भी रोज बढ़ रहा हैं. आज भी कुल 16731 नए मरीज मिले हैं. वहीं 218 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 16731 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 122963 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 2138 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना टेस्ट की संख्या में कमी आने से नए मरीजों की संख्या कम हो जाती हैं टेस्ट बढ़ने से बढ़ जाती हैं. आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के  57225  लोगों का टेस्ट किया गया. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर में लॉकडाउन बढ़ा, आदेश जारी, देखें क्या है नई गाइड लाइन

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 16731  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 2138, दुर्ग से 1786, राजनांदगांव से 936, बालोद से 397, बेमेतरा से 397, कबीरधाम 44144, धमतरी से 523, बलौदाबाजर से 732, महासमुंद से 384, गरियाबंद से 424, बिलासपुर से 1428, रायगढ़ से 1007, कोरबा से 975, जांजगीर-चांपा से 612, मुंगेली से 683, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 286, सरगुजा से 656, कोरिया से 349, सूरजपुर से399, बलरामपुर से 332, जशपुर से 524, बस्तर से 231, कोंडागांव 206, कांकेर से 621 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp : जाने कैसे सेव करें मनपसंद स्टेटस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 13348 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 218 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 46 मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :-

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) 14 मई को जाने क्या हैं खरीददारी का शुभ मुहूर्त

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 639696 हो चुकी हैं. 509622 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 122963 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

Disha Patani ने शेयर की बेडरूम में ली गई फोटो, बरपा रही कहर

यह भी पढ़ें :-

Covaxin (कोवैक्सीन) राज्यों को मिलेगी इस दर पर, कंपनी ने की घोषणा

Related Articles