संगठन चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा में है नाराजगी
रायपुर (अविरल समाचार). भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश के पदाधिकारियों की सुबह और दोपहर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनाये गए प्रभारियों की बैठक होनी हैं. दोनों ही महत्तवपूर्ण हैं. प्रदेश में चल रहे संगठन चुनाव की दूसरी कड़ी के रूप में मंडल अध्यक्षों का चुनाव चल रहा है जिसमे लगातार विरोध के स्वर पुरे प्रदेश में उभर रहें हैं. अविरल समाचार ने इस बात को सबसे पहले उठाया था. इन बैठकों में भी इस बात को लेकर चर्चा हो सकती हैं. बड़े नेता अपने क्षेत्र में हो रही उपेक्षा पर मुखर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
K-4 : पानी के अंदर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करेगा भारत
उल्लेखनीय है कि अम्बिकापुर, राजनांदगांव, दुर्ग, चारामा और रायपुर में चुनाव की प्रक्रिया से बेहद नाराजगी उभरी है. दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पांण्डेय और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे इस बात से नाराज हैं कि संगठन चुनाव में उनकी राय तक नहीं ली जा रही है.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : शासन ने दो मेडिकल कालेज के डीन बदले
भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 7 नवंबरको सुबह 11 बजे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी। वहीं दोपहर 2 बजे नगरीय निकाय के चुनाव प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें :